बैंग निर्माण प्रशिक्षण सम्पन्न

इन्डो जर्मन टूल रूम के सहयोग एवं एम.एस.एम.ई. अंतर्गत उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) द्वारा 6 सप्ताह का उद्यमिता सह कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम बैग निर्माण 06 जनवरी से 14 फरवरी तक का आज सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में बैंग निर्माण के तकनिकी पहलुओ की जानकारी देने के साथ साथ शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार, योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, महिलाओ के अधिकार विधिक, बैकीग प्रक्रिया स्वरोजगार से जुड़ने की प्रकिय आदि विषयो पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय डीके, जिला रोजगार अधिकारी एल.पी.लड़िया जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक एस.ए.रूसिया सम्प्रेषण कला ज्ञान के बारे में महिला अधिकारो एवं महिला विधिक की जानकारी महिला ससक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा दी गई। प्रशिक्षण का संयोजन जिला समन्वयक सेडमैप द्वारा किया गया एवं सहयोग आशीष श्रीवास्तव, कमलेश साहू, अनुराधा रजक, आंचल विश्वकर्मा, अमिता राज द्वारा किया गया।