विदिशा के हाट में लग रही भीड़, नहीं हो रहा फिजिकल डिस्टेंस का पालन  
विदिशा के हाट में लग रही भीड़, नहीं हो रहा फिजिकल डिस्टेंस का पालन

 


" alt="" aria-hidden="true" />
विदिशा में लॉक डाउन के दौरान भी ग्रामीण क्षेत्रो में हाट बाजार लग रहे हैं। जिसमे भीड़ लग रही है। गुरुवार को करीबी ग्राम पीपलखेड़ा में लगे हाट में सुबह से ही लोगो की भीड़ लगी रही। यहां दुकानों के सामने फिजिकल डिस्टेंस के लिए कोई गोले नहीं बनाए गए। कोरोना को लेकर न खरीदार जागरूक हैं न दुकानदार।