चार आईएएस अधिकारियों के तबादले
मनीष सिंह एमडी बिजली कंपनी
भोपाल । आईपीएस अधिकारियों के बाद सरकार ने अब आईएएस अधिकारियों का तबादला शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार संदीप यादव को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है जबकि विशेष गढ़पाले को उप सचिव बनाकर मंत्रालय में रखा गया है। वे मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ थे। पंचायत राज आयुक्त का प्रभार उमाकांत उमराव को दिया गया है। वहीं मनीष सिंह को विशेष गढ़पाले की जगह एमडी बिजली कंपनी की जिम्मेदारी दी गई है।