भोपाल। बताया जा रहा है कि दो दिवसीय आईपीएस मीट के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। आईपीएस अफसरों से भरी एक बोट बड़े तालाब में पलट गई। इसमें करीब 8 से10 अफसर सवार थे। सभी अफसरों ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी। समय रहते तुरंत ही रेस्क्यू कर उन्हें बचा लिया गया। भोपाल में चल रही आईपीएस मीट के दूसरे दिन सभी आईपीएस अफसर बोट क्लब पर परिवार के साथ एकत्र हुए थे। यहां वाटर स्पोर्ट्स के लिए सभी पहुंचे थे। करीब एक दर्जन बोट अफसरों और उनके परिवार को बोटिंग करवा रही थी। कुछ लोग ड्रेगन बोट में बैठे थे। अचानक एक नाव पानी में पलट गई। इसी दौरान उसमें बैठे करीब 8-10 अधिकारी पानी में गिर गएप्रारंभिक सूचना आई कि दो आईपीएस अफसर पानी में लापता हो गए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वे सुरक्षित हैं। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अफसर का मोबाइल पानी में डूब गया । नाव पलटने की घटना एक सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
आईपीएस मीट के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया