आवेदनों के निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए

 कलेक्टर ने सीएम मॉनिट से प्राप्त आवेदनों के निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जबलपुर विकास प्राधिकरण के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर प्राधिकरण के सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा प्रकरणों की आगामी समीक्षा बैठक से स्मार्ट सिटी के सीईओ की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में पीडीएस सर्वे की स्थिति की समीक्षा की गई और नगर निगम क्षेत्र में परफार्मेंस में अपेक्षित सुधार नहीं आने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। श्री यादव ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पीडीएस सर्वे का काम दस दिन में पूरा करने की हिदायत दी।
श्री यादव ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पोर्टल पर दर्ज किसान परिवारों के रिकार्ड में सुधार का काम  शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई पटवारी इस काम में रुचि नहीं ले रहे है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
        श्री यादव ने बार-बार के निर्देशों के बावजूद राजस्व वसूली की स्थिति में सुधार नहीं आने पर नाराजी व्यक्त की। राजस्व अधिकारियों से कहा गया कि उन्हें राजस्व वसूली में हर हाल में तेजी लानी होगी और बड़े बकायादारों पर सख्ती बरतनी होगी।
समयसीमा बैठक में कलेक्टर श्री भरत यादव ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा गत दिवस शहर में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करने की हिदायत अधिकारियों को दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ‍ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।