मंगलवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्री जीएस डाबर और अन्य अधिकारियों द्वारा सौ से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
शंकरपुर मक्सी रोड निवासी सीताबाई पति प्रेमाजी ने आवेदन दिया कि ग्राम करोंदिया में उनकी कृषि भूमि है, जिसे उन्होंने खेती करने के लिये पट्टे पर कुछ लोगों को दिया था, क्योंकि प्रार्थिया वृद्ध थी और कृषि कार्य करने में असमर्थ थी। कुछ साल बाद जब उन्होंने उन लोगों को जमीन छोड़ने के लिये कहा तो उन्होंने कब्जा छोड़ने से मना कर दिया और अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कलेक्टर ने इस पर एसडीएम उज्जैन ग्रामीण को समय-सीमा में प्रार्थिया के प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये।
बाढकुमेद निवासी धीराजी पिता रामशरण ने आवेदन दिया कि उनके छोटे पुत्र द्वारा आयेदिन उन्हें और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तथा उन्हें घर से निकालने की धमकी दी जाती है। इस पर एसडीएम उज्जैन को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये