आयुष्यमान भारत निरामयम म.प्र. के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 17 फरवरी जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित है, जिसमें सूचीवद्ध निजि अस्पताल के विशेषज्ञो द्वारा अपनी सेवायें पूर्णत निशुल्क दी जायेगी।
निरामयम शिविर में विभिन्न जीवन घातक रोग हृदय, केंसर, निसंतानता, अस्थि रोग, न्यूरो,स्पाईनसर्जीरी हिप रिपलेसमेंट के अतिरिक्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग, गूगें-बहरे बच्चों की जांच, कटे-फटे होंठ एवं तालू, नेत्र विकार इत्यादि रोगो से पीडित मरीजो की जांच व उपचार सेवा दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ आर.के.बजाज ने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त रोगो से पीडित रोगी हो तो वह आयुष्यमान कार्ड लाकर शिविर में विशेषज्ञों द्वारा पूर्णत निशुल्क जांच उपचार सेवा प्राप्त कर सकते है। शिविर स्थल में ही पात्रता रखने वाले हितग्राहियों के आयुष्यमान कार्ड भी बनाये जायेगे।