नर्मदा कुंभ की पेशवाई का शुभारंभ दोपहर 2 बजे नरसिंह मंदिर परिसर से होगा। पेशवाई गोरखपुर से रामपुर होते हुये आयोजन स्थल पर संपन्न होगी। पेशवाई की अध्यक्षता वित्त मंत्री तरुण भनोत करेंगे। मुख्य यजमान गौरव भनोत के साथ आयोजन के संरक्षक संस्थापक जगद्गुरु डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज, संयोजक डॉ. स्वामी नरसिंहदास महाराज सहित वृहद संत समाज की उपस्थिति रहेगी। पेशवाई में घोड़े, ऊंट, हाथी, बैंड दल, भील डांस, ढोल,पालकी, डमरू, संदेश यात्रा, शिव बारात, बग्घी और साधु-संतों के अखाड़े एवं निशान भी मौजूद रहेंगे। ये सभी पेशवाई मार्ग पर अपने कला-कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
अद्भुत होगा पेशवाई का नजारा