अध्‍यक्ष नंदी न्‍यास महामण्‍डलेश्‍वर कम्‍प्‍यूटर बाबा जी 21 फरवरी 2020 को अशोकनगर आएगें।

0
 




 

         अध्‍यक्ष नंदी न्‍यास महामण्‍डलेश्‍वर कम्‍प्‍यूटर बाबा जी 21 फरवरी 2020 को अशोकनगर आएगें। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री कम्‍प्‍यूटर बाबा जी प्रात: 8 बजे दतिया से अशोकनगर के लिए प्रस्‍थान कर दोपहर 12 बजे स‍र्किट हाउस आएगें। वे यहां दोपहर 1 बजे कलेक्‍टर एवं स्‍थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर नदियों पर चर्चा करेगें तथा वृक्षारोपण करेगें। तत्‍पश्‍चात दोपहर 2:30 बजे जिला विदिशा के लिए प्रस्‍थान करेगें।