अल्पकालीन लेखा प्रशिक्षण आज से

शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला में 19 फरवरी से 20 मार्च तक जबलपुर संभाग के सभी शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए सशुल्क अल्पकालिक लेखा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पूर्व में लेखा प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी भी भाग ले सकते हैं ।
     प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ने संभाग के सभी कार्यालय प्रमुखों से आग्रह किया है कि वे इस प्रशिक्षण के लिए अपने कार्यालय से कर्मचारियों का नाम प्रस्तावित करें। इस सशुल्क प्रशिक्षण में पांच सौ रूपये प्रति प्रशिक्षार्थी शुल्क के साथ पेंशन कार्य से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण 19 फरवरी से 22 फरवरी तक दिया जायेगा। जबकि अंकेक्षण का एक सप्ताह का प्रशिक्षण एक हजार रूपए प्रति प्रशिक्षार्थी शुल्क के साथ 24 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रशिक्षण होगा।
     इसी प्रकार भण्डार प्रबंधन का एक सप्ताह का प्रशिक्षण एक हजार रूपए प्रति प्रशिक्षार्थी शुल्क के साथ 2 मार्च से 7 मार्च तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीं कैशियर एवं अकाउंटेंट संबंधी कार्य का दो सप्ताह का प्रशिक्षण दो हजार रूपए प्रति प्रशिक्षार्थी शुल्क के साथ 9 मार्च से 20 मार्च तक दिया जायेगा।