रांची. बहन के साथ देखने के बाद दो भाइयों ने उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को पराली में छिपा दिया था। इस संबंध में 22 फरवरी को मृतक के पिता ने थाना में बयान देकर मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपियों में एक नाबालिग है।
शनिवार को पुलिस ने बरामद किया था शव
पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को थाना क्षेत्र के मुरूम बाजारटांड से 16 वर्षीय सतीश मुंडा का शव बरामद किया गया था। शव मिलने के बाद सतीश के पिता संजय मुंडा ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। जांच में मृतक के एक लड़की के साथ प्रेम संबंध की बात सामने आयी। फिर पुलिस ने लड़की के भाई संजीत पाहन उर्फ छोटे पाहन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने छोटे भाई (नाबालिग) के साथ मिलकर हत्या की वारदात को कबूला। उसने बताया कि सतीश मुंडा एवं बहन को एक साथ देखने के बाद वो आक्रोशित हो गया और फिर छोटे भाई के साथ लकड़ी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का खून लगा शर्ट, पैंट, घटना में प्रयुक्त लकड़ी एवं मृतक के मोबाइल का सीम कार्ड बरामद किया है। घटना के खुलासा के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी संजीत पाहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
20 फरवरी को सतीश की कर दी थी पिटाई
बहन के साथ देखने के बाद दो भाइयों ने उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी