बरगी बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पद हेतु 2 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना बरगी के अंगर्तत ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द के आंगनबाड़ी केन्द्र घाटपिपरिया, टेंमर और टींगन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा हरदुली दो, खापाग्वारी एक एवं पडुआ में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन दो मार्च तक किया जा सकता है।
    रिक्त पदों से संबंधित संपूर्ण जानकारी एकीकृत बाल विकास बरगी के कार्यालय विवेकानंद वार्ड मकान नंबर 1105 गली नंबर एक यादव कालोनी से प्राप्त की जा सकती है।