प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल एवं कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां मरीजों के लिए बेहतर उपचार सुविधाएं मुहैया कराने के चिकित्सकों को निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, आयुष्मान कक्ष, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन कक्ष एवं डायलिसिस यूनिट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सिटी स्कैन यूनिट को अपग्रेड करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर की व्यवस्था की जाए, ताकि आवश्यकता पडऩे पर उपयुक्त कम्पोनेन्ट में मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने मरीजों की उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में भी अन्य दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे।
बेहतर उपचार सुविधाएं मुहैया कराने के चिकित्सकों को निर्देश