भारत निरामयम म.प्र. के तहत आयोजित शिविर में १३३९ मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍ा जांच

आयुष्‍यमान भारत निरामयम म.प्र. के तहत प्रतिवर्ष प्रतिपरिवार ०५ लाख रूपये तक का निशुल्‍क उपचार सरकारी या सूचीवद्ध निजि अस्‍पताल में योजना के तहत शामिल हितग्राहियों को दिया जाता है । लाभार्थी पात्रता परिवारों में २०११ में सामाजिक,आर्थिक एवं जाति आधार पर चिन्हित परिवार, सम्‍बल योजना एवं खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पात्रता रखने वाले पर्ची धारक परिवार को गंभीर किस्‍म की जीवन घातक बीमारियों का ईलाज मुफत में शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्‍पतालों में कि‍या जाता है। माह जनवरी दौरान खण्‍ड स्‍तर पर आयुष्‍यमान भारत निरामयम म.प्र. के तहत आयोजित शिविर में १३३९ मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍ा जांच की गई, शिविर स्‍थल पर ही गोल्‍डन कार्ड बनाये गये, जटिल बीमारी से पीडित ८६ मरीजों की पहचान कर जिला स्‍तरीय स्‍वास्‍थ शिविर में विशेषज्ञों की देखरेख में जांच एवं समुचित स्‍वास्‍थ लाभ हेतु रिफर किये गये।