भोपाल में राष्ट्रीय जल सम्मेलन शुरू
 भोपाल में राष्ट्रीय जल सम्मेलन शुरू



 भोपाल। राजधानी में राष्ट्रीय जल सम्मेलन शुरू हो गया है सीएम कमलनाथ ने इसका शुभारंभ किया. सम्मेलन में पानी बाबा मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सिंह सहित 30 राज्यों के जल विशेषज्ञ और पर्यावरणविद शामिल हो रहे हैं. राजेन्द्र सिंह ने इस आयेाजन के लिए सीएम कमलनाथ को बधाई दी कि उन्होंने पानी के बारे में सोचा, जबकि दूसरे राज्यों ने इस बारे में विचार तक नहीं किया. सीएम कमलनाथ ने इस सम्मेलन में राज खोला कि वो पानी की खातिर ही राजनीति में आए हैं।


   भोपाल में शुरू हुए राष्ट्रीय जल सम्मेलन का सीएम कमलनाथ ने उद्धाटन करने के बाद एक रोचक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा मैं पानी के कारण ही राजनीति में आया हूं. मेरा राजनीतिक जीवन भी पानी से जुड़ा है. उन्होंने किस्सा सुनाया कि मेरा राजनीति में आने का ना तो कोई विचार था. ना ही कोई सोच थी. एक दिन मैं रात में सौंसर से पांढुर्ना जा रहा था. हमने देखा कि लोग रात में 10 बजे  पीपे लेकर लंबी कतारों में लगे हैं. इनमें महिला-पुरुष और बच्चे सब शामिल थे. वो लोग मीलों दूर से चलकर यहां आए थे और 3 घंटे से पानी के लिए लाइन में लगे थे. जब हमने उनसे पूछा तो लोगों ने बताया कि गांव में पानी नहीं है. पानी की कमी के कारण उनके बेटों की शादी नहीं हो पा रही है.