चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के मार्गदर्शन में चम्बल कॉलोनी पार्क स्थित

चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के मार्गदर्शन में चम्बल कॉलोनी पार्क स्थित ओपन जिम के समीप बाल पुस्तकालय को निर्माण कराया गया है। बाल पुस्तकालय का निर्माण कार्य करीबन पूर्णतः की ओर है, जिसका लोकार्पण शीघ्र ही किया जावेगा। जिसमें रंगाई-पुताई, बाल पैटिंग का भी डिजायन डिजानरों द्वारा किया गया है। इसका चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने भ्रमण कर अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।