समय सीमा प्रकरणों की आज सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में चिटफण्ड कम्पनियों और सूदखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर भरत यादव ने अधिकारियों दिए हैं। श्री यादव ने कहा कि आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफण्ड कम्पनियों के सभी बैंक खातों और उसके उनकी चल-अचल संपत्तियों को भी सीज किया जाना चाहिए ताकि निवेशकों को उनकी जमा राशि वापस दिलाई जा सके। बैठक में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत नकली दवा के विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने की हिदायत दी गई।
कलेक्टर ने कहा कि ऐसे सभी संस्थानों की सूची तैयार करने की हिदायत अधिकारियों को दी जिनके विरुद्ध अभी तक शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत कार्यवाही नही की गई है। श्री यादव ने मिलावटखोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे इस अभियान के तहत फल विक्रेताओं और सब्जी विक्रेताओं पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भू-माफिया सहित अन्य सभी माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही पुनः प्रारम्भ की बात कही।
बैठक में वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये। कलेक्टर श्री यादव ने दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी फर्नीचर जैसी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने परीक्षाओं में अनुचित साधनों के इस्तेमाल और नकल को रोकने सख्त इंतजाम करने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर बताया गया कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सीसी टीव्ही कैमरे से मॉनीटरिंग की जाएगी।
चिटफण्ड कम्पनियों और सूदखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश