डीएलसीसी की बैठक आयोजित

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी डीएलसीसी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने विभिन्न स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एक-एक कर सभी विभागों में उनको दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और एक माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
      बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री राजा जी अय्यर, लीड बैंक मैनेजर श्री सिकरवार, एनआरएलएम, ओबीसी, ट्राईबल, एमएसएमई, पशु कल्याण, माटीकला, हथकरघा आदि विभागों से अधिकारी मौजूद थे।
      कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा है कि जिन प्रकरणों में ऋण स्वीकृत हो गया है उन हितग्राहियों को लाभ वितरण किए जाएं। इस वर्ष का लक्ष्य पूरा करने के लिए एक माह का समय है। अगले वर्ष के लिए नया लक्ष्य दिया जाएगा इसलिए समय का ध्यान रखते हुए इसी माह में शत-प्रतिशत लाभ वितरण की कार्यवाही करें। बैंक और विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें। उन्होंने कहा है कि सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभी बैंकों में इस प्रकार की व्यवस्था विकसित करें कि किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए असुविधा ना हो।