देखी नानपुर सीटीसी सेन्टर की व्यवस्थाएं

 संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने अलीराजपुर दौरे के दौरान ग्राम नानपुर स्थित म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र सीटीसी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं ने संभागायुक्त श्री त्रिपाठी को पूरे केन्द्र का अवलोकन कराया। इस अवसर पर उन्होंने उक्त केन्द्र में संचालित पिथौरा पेन्टींग एवं मोती माला तथा रसोई निर्माण के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने संबंधित प्रशिक्षणों के माध्यम से समूह सदस्यों को होने वाले लाभ का विष्लेषण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार उत्पाद की व्यापक मार्केटिंग और नियमित विक्रय प्रक्रिया सुनिश्चित कराए जाने संबंधित निर्देश भी दिए।