दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पलटी रोडवेज बस

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पलटी रोडवेज बस, मची अफरा-तफरी जा" alt="" aria-hidden="true" />नकारी के अनुसार 34 यात्रियों को लेकर सहारनपुर डिपो बस यूपी 11t 8424 सहारनपुर से शामली की ओर जा रही थी। नानौता के सहारनपुर मार्ग पर संजय चौक से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस खाई में पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजरे रहे  राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।  जिनकी मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। इस हादसे में 3 यात्री चोटिल हुए हैं। बाकी सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस चालक व परिचालक मौके पर ही पलटी हुई बस को छोड़कर फरार हो गए। मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मय फोर्स मौजूद है।