मध्यप्रदेश शासन खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार गेहूं, चना एवं सरसों हेतु पंजीयन प्रारंभ हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति ज्योति बघेल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस हेतु जिले में 57 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिनमें आरोन तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित खामखेड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरखेड़ाहाट, विपणन सहकारी समिति मर्यादित आरोन, सेवा सहकारी समिति मर्यादित देहरीकलां, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मूडराखुर्द, सेवा सहकारी संस्था खजूरी आरोन, सेवा सहकारी संस्था भादौर आरोन, सेवा सहकारी समिति पनवाड़ीहाट तथा सेवा सहकारी समिति डगराई पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। कुंभराज तहसील अंतर्गत विपणन सहकारी समिति मर्यादित बीनागंज, सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुंभराज, सेवा सहकारी संस्था सानई कुंभराज, सेवा सहकारी संस्था बहुखेड़ी कुंभराज तथा सेवा सहकारी संस्था मृगवास कुंभराज पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। गुना तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित नानाखेड़ी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मारकीमऊ, सेवा सहकारी समिति मर्यादित चकदेवपुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित म्याना, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पगारा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मावन, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरखेड़ागिर्द, सेवा सहकारी समिति मर्यादित नेगमा, सेवा सहकारी संस्था ढोलाबाज, सेवा सहकारी समिति मर्यादित तरावटा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित करोंद, सेवा सहकारी संस्था बजरंगगढ़, सेवा सहकारी संस्था मगराना, सेवा सहकारी संस्था धमनार तथा सेवा सहकारी समिति भदौरा पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। चाचौड़ा तहसील अंतर्गत विपणन सहकारी समिति मर्यादित बीनागंज, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चांचौड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पैंची, सेवा सहकारी समिति मर्यादित लखनवास, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सोनाहेड़ा, सेवा सहकारी संस्था रमड़ी चांचौड़ा तथा सेवा सहकारी संस्था तेलीगांव चांचौड़ा पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
बमोरी तहसील अंतर्गत वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित झागर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मगरोड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित कालोनी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बमोरी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित विशनवाडा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित कपासी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पडोन, सेवा सहकारी समिति मर्यादित हमीरपुर पाठी, सेवा सहकारी संस्था गढलाउजारी तथा सेवा सहकारी समिति मर्यादित परवाह पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
मधुसूदनगढ़ तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित मधुसूदनगढ़, सेवा सहकारी समिति मर्यादित उकावद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामनेर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारोद तथा सेवा सहकारी संस्था नसीरपुर मधुसूदनगढ़ पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
गेहूं, चना तथा सरसों के पंजीयन किये जाने हेतु जिले में 57 पंजीयन केन्द्र निर्धारित