मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले में ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर नल-जल योजना लागू करने के लिये बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर श्रीमती मीना ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिले में पुरानी बंद पड़ी नल-जल योजना को फिर से चालू करना है। इस दिशा में चरणबद्ध और समय बद्ध तरिके से काम करना है। सभी संबंधित विभाग टीम भावना से समयबद्ध तरिके से काम करें। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, आदिम जाति आदि विभागों अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में बताया गया कि केन्द्र सरकार की मंशा है। कि प्रदेश सहित इंदौर के हर गांव में हर घर में नल-जल योजना के तहत पेयजल पहुंचाना है। जिले के 10 प्रतिशत गांवों में नल-जल योजना लागू है। शेष ग्रामों में यह योजना लागू की जाना प्रस्तावित है। हर व्यक्ति को रोज 55 लीटर पानी की जरूरत पड़ती है।
केन्द्र के जल जीवन मिशन के तहत देश के सभी ग्रामों और घरों में नल-जल योजना के जरिये पेयजल पहुंचाना जरूरी है। ग्राम वार नल-जल योजना शुरू की जायेगी। हर घर में सिर्फ एक नल कनेक्शन दिया जायेगा। नल-जल योजना का संधारण ग्राम पंचायत की पेयजल उप समिति द्वारा किया जायेगा। उपभोक्ताओं से ग्राम पंचायत जलकर लेगी। जिले में 25 ग्रामों में सभी घरों में नल-जल योजना जल प्रदाय किया जा रहा है।
घर-घर नल-जल योजना लागू करने के लिये बैठक आयोजित