गुजरात के बाद MP बनेगा टेक्सटाइल और गारमेंटस का सबसे बड़ा हब
गुजरात के बाद MP बनेगा टेक्सटाइल और गारमेंटस का सबसे बड़ा हब, इन कंपनियों ने दिखायी रुचि


 


दिल्ली।गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश टेक्सटाइल और गारमेंटस का बड़ा हब होगा.सीएम कमलनाथ की आज दिल्ली में हुई उद्योपतियों के साथ चर्चा में करोड़ों के निवेश के प्रस्तावों पर मुहर लगी है.ट्राइडेंट कंपनी समेत नामचीन कंपनियों ने करोड़ों के निवेश में रुचि दिखाई है.कमलनाथ के साथ राउंड टेबिल चर्चा में प्रदेश के निवेश को लेकर चर्चा हुई है. इसमें  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में जो भी उद्योगपति या कंपनी 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा का निवेश करेगी उस उद्योग को मेगा उद्योग माना जाएगा.


7 दिन में 40 से ज़्यादा सुविधाएं
फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर के उद्योगपतियों के साथ दिल्ली के ताज होटल में हुई बैठक में सीएम ने कहा सरकार उद्योगों को निवेश प्रोत्साहन नीति के जरिए रियायतें देगी. उद्योगों को 7 दिन की समय सीमा के अंदर 40 से ज्यादा सेवाएं मुहैया करायी जाएंगी. उद्योग लगाने के लिए सभी तरह की जरूरी मंजूरी तय समय सीमा में दी जाएंगी. साथ ही उद्योग लगाने वाले कंपनियों को सरकार इंसेंटिव भी देगी.