ग्वालियर नगर के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु संचालित योजनाओं

 ग्वालियर नगर के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु संचालित योजनाओं एवं प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन के संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी, जीडीए सीईओ श्री वीरेन्द्र सिंह सहित जिला अधिकारी एवं विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।