जिले के ग्राम बैलढाना के श्यामलाल केवट, सरोज रानी और धनगौर कला के अमर सिंह तथा पूरन रैकवार को मत्स्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ ही तीन-तीन हजार रूपये की राशि मिली है। यह सभी हितग्राही प्रमाण पत्र और सहायता राशि पाकर बेहद खुश है। वे कहते हैं एक ओर हमें सरकार की ओर से प्रशिक्षण के साथ ही सहायता मिली है, आगे यह भी कहते है कि हमें मत्स्य पालन के लिए भी सहयोग मिलेगा। जिससे हम सब आगे बढ़ने में सफल होंगे।
हितग्राही प्रमाण पत्र और सहायता राशि पाकर बेहद खुश है "खुशियों की दास्तां" -