जनगणना-2021 के पहले चरण के तहत मकानों की गणना कार्य का प्रशिक्षण प्रारंभ

  श्री यादव ने बताया कि जनगणना-2021 के तहत प्रथम चरण के जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद जनगणना कार्य में नियुक्त किये जाने वाले कर्मचारियों के लिए भी निचले स्तर पर अलग से प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे।  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान जनगणना के तहत मकानों की गणना के लिए जारी दिशा-निर्देशों को भली-भांति समझ लें और अपनी शंकाओं का समाधान भी विशेषज्ञों से प्राप्त कर लें, ताकि किसी तरह की कोई चूक न हो।
        श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2021 की जनगणना भी उसी तरह होगी जैसी वर्ष 2011 में की गई थी।  इसमें भी वे सभी आंकड़े जुटाये जायेंगे जो वर्ष 2011 की जनगणना में एकत्र किये गये थे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना में पहली बार बनाये गये राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को इस जनगणना के तहत मकानों की गणना के दौरान अद्यतन किया जायेगा। यह किसी के लिए कोई नई बात नहीं होगी। इसको लेकर किसी तरह की कोई कठिनाई या भ्रम न पैदा हो इसके लिए जनगणना कार्य में लगे अधिकारियों को अभी से सकारात्मक वातावरण बनाना होगा। श्री यादव ने प्रशिक्षण में बताया कि जनगणना 2021 के लिए अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है।
        प्रशिक्षण में जनगणना कार्यालय भोपाल से आये उप निदेशक रामावतार पटेल ने बताया कि जनगणना 2021 के पहले चरण में इसी वर्ष 1 मई से 14 जून तक मकानों की गणना का कार्य किया जायेगा। दूसरे चरण में अगले वर्ष 9 फरवरी से 28 फरवरी तक जनसंख्या गणना का कार्य होगा। जनगणना के प्रथम चरण में मकानों की गणना के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को भी अद्यतन करने का काम किया जायेगा।  श्री पटेल के मुताबिक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में नागरिकों से सोलह बिन्दुओं पर जानकारी एकत्र की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के काम में लोगों से किसी भी तरह के कोई भी दस्तावेज नहीं मांगे जायेंगे।  नागरिकों द्वारा मौखिक रूप से दी गई जानकारियों को ही मान्य किया जायेगा। श्री पटेल ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के तहत बनाये गये रजिस्टर को वर्ष 2021 की जनगणना में दूसरी बार अद्यतन किया जा रहा है। इसके पहले वर्ष 2015-16 में पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट किया गया था।
        जनगणना के जिला स्तरीय प्रशिक्षण में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर वी.पी. द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ भी मौजूद थे।