कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में कहा कि समय सीमा कें प्रकरणों में समय पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होने कहा कि समय सीमा जिन आवेदनो पर अंकित की गई है। उन आवेदनो का निराकरण गंभीरतापूर्वक किया जावे। साथ ही समय पर उत्तर देने की कार्यवाही होने से आवेदनकर्ता को उसकी शिकायत का निराकरण होगा।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम कें अंतर्गत विभिन्न विभागो से संबधित आवेदन प्राप्त होते है। इन आवेदनो का समय सीमा में निराकरण किया जावे। साथ ही कुपोषण से जंग के विरूद्ध सहरिया परिवार की महिला मुखिया से प्राप्त आवेदनो का निराकरण आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से सुनिश्चित किया जावे। इस दौरान क्षेत्र
संयोजक श्री एमपी पिपरैया ने बताया कि इस दिशा में आवेदन सीईओ जनपद पंचायतो को कार्यवाही के लिए भेज दिये गये है।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप एलटीटी ऑपरेशन किये जावे। जिससे शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति में श्योपुर जिला पहुंचकर प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित करेगा। उन्होने कहा कि जिले के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के बीएमओ की बैठक ले जिसमें शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सकें। इस दौरान प्रभारी एलटीटी आफीसर डॉ ओपी वर्मा ने जिले में एलटीटी की दिशा में की गई लक्ष्यपूर्ति की जानकारी दी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत विकसित एमपी वनमित्र पोर्टल के संबध में सैद्धातिक एवं तकनीकी प्रतिशक्षण पर चर्चा की। तब क्षेत्र संयोजक श्री एमपी पिपरैया ने बताया कि विभिन्न स्तरों की वन अधिकार समितियों द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यो का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 10 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण की कार्यवाही समयावधि में पूर्ण की जावे।