मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता के सेवक होने के नाते विश्वास दिलाते हैं कि ग्वालियर के मान-सम्मान के लिए वे कभी पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का व्यापार मेला और भव्य एवं ऊँचाईयां छुए, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों का परिणाम है कि ग्वालियर व्यापार मेले मे ऑटोमोबाइल सेक्टर में लोगों को रोड टैक्स में छूट का लाभ मिल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री के प्रति हम सभी आभारी हैं। उन्होने कहा कि ग्वालियर का व्यापार मेला भव्य और ऊँचाईयां छुए एवं मेले स्वरूप में सुधार में योगदान देने के लिए लोगों से सुझाव एवं मार्गदर्शन भी मांगा जायेगा। इसके लिए 25 फरवरी को मेला प्रांगण में समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर सुझाव लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण ऐसा प्रयास करे कि ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष भर आयोजित हो। जिससे जहां सौलोनियों को मनोरंजन के साथ-साथ उनकी जरूरत की चीजें एक ही स्थान पर वर्ष भर खरीदने का अवसर मिलेगा, वहीं स्थानीय दुकानदारों एवं शिल्पियों को भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
जनता के सेवक होने के नाते विश्वास दिलाते हैं कि ग्वालियर के मान-सम्मान के लिए वे कभी पीछे नहीं रहेंगे - मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर