जिला शहर कांग्रेस कमेटी  भोपाल के  उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने केंद्र सरकार  से गैस सिलेंडर  पर बड़ी हुई  राशि  तत्काल कम करने की   मांग की

. भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी  झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं जिला शहर कांग्रेस कमेटी  भोपाल के  उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने केंद्र सरकार  से गैस सिलेंडर  पर बड़ी हुई  राशि  तत्काल कम करने की   मांग की है श्री खान का कहना हे कि एक तरफ तो केंद्र सरकार ने    गरीबो को  निशुल्क सिलेंडर वितरित कर दिए और दूसरी ओर दामों में वे हताशा बढ़ोतरी कर दी जिस से आम गरीबों का जीवंत कठिनाइयों से गुजर रहा हे और उन्हें काफी परेशानी और टिकट थूका सामना करना पड़ उन्हें काफी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है श्री खान का कहना है कि यदि राशि कम नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जा जाएगा