नर्मदा गौ कुंभ में 100 से ज्यादा कैमरे तैनात किये गये हैं, जिनकी टेस्टिंग भी आज की गयी है। रेतनाके से लेकर भटौली तक लगे ये सीसीटीवी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे और अप्रिय घटनाओं की रोकथाम में कारगर साबित होंगे।
-पेयजल का इंतजाम को पुख्ता करने के लिये पांच हजार लीटर क्षमता वाली 28 टंकियां कुंभ क्षेत्र में रखी गयी हैं,जिससे लोगों को पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- कुंभ क्षेत्र में कुर्सियों भी रखी गयी हैं, जिससे श्रद्धालुजन बैठकर कुंभ की गतिविधियां देख सकेंगे।
- कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर यहां बैठे अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
आज दोपहर कलेक्टर भरत यादव ने कुंभ क्षेत्र की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं के लिये किये गये इंतजामों का जायजा लिया। इस मौके पर मौजूद नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को श्री यादव ने निर्देश दिये कि नर्मदा कुंभ में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानियां नहीं होनी चाहिये, सारी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहें। श्री यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।