कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में भोपाल जिले में शुद्धता का अभियान निरंतर जारी है। जिला दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच के लिये 708 से अधिक नमूने लेकर में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने 2 पनीर के नमूने, एक टमैटो केचअप, जेम, नमक, इडली मिक्स, घी, शक्कर सहित 8 नमूने हर्षवर्धन नगर, कोटरा एवं दाता कालोनी, एयरपोर्ट रोड क्षेत्र की दुकानों से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे है।
कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में भोपाल जिले में शुद्धता का अभियान निरंतर जारी है