कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से करीब 98 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री भरत यादव ने जनसुनवाई में आए नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा एवं अपर कलेक्टर संदीप जीआर एवं व्हीपी द्विवेदी भी मौजूद थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री यादव ने कानून की पढ़ाई के लिये आर्थिक मदद का आग्रह करने आई ग्राम घाना की दीपमाला को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से चार हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया । श्री यादव ने जनसुनवाई में ही आये एक अन्य प्रकरण में फूटाताल के शैलेंद्र विश्वकर्मा को उपचार हेतु रेडक्रॉस सोसायटी से पाँच हजार की राशि स्वीकृत की ।
कलेक्टर ने दी जरूरतमंदों को रेडक्रास से 9 हजार की सहायता