कलेक्टर श्री भरत यादव ने जनगणना-2021 के पहले चरण के तहत मकानों की गणना कार्य के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरता और सजगता से निर्वाह करने के निर्देश दिये हैं। श्री यादव ने राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम के प्रति ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है। आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुरू हुए दो दिनों के इस प्रशिक्षण में भोपाल से आये विशेषज्ञों द्वारा जनगणना के पहले चरण में मकानों की गणना की बारीकियों और इस बारे में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को दी गई।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को जनगणना के कार्य को आम चुनावों की तरह महत्व देना होगा और सौंपे गये दायित्वों के निर्वाह को हरहाल में प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि जनगणना में जुटाये गये आंकड़ों के आधार पर ही जनकल्याण और विकास की योजनायें तैयार की जाती है, इसलिए इस कार्य में वास्तविक आंकड़े एकत्र करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।
कलेक्टर ने दिये गणना कार्य में सजगता बरतने के निर्देश