जिले में गृह निर्माण सहकारी समितियों एवं निजी बिल्डिरों से संबंधित आम लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की विशेष पहल पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन-सुनवाई कक्ष में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 219 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। शिविर में 4 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं में रिक्त 22 सदस्यों को भू-खण्ड एवं प्लॉट आवंटन की कार्रवाई की गई।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन-सुनवाई कक्ष में आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह सहित अधिकारीगण एवं निजी बिल्डर्स आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शिविर में आए लोगों से संबंधित गृह निर्माण समितियों एवं प्राइवेट बिल्डरों की समस्याओं को सुनने हेतु उनके पास पहुँचकर समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु कार्रवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में ऐसे आवेदक जिन्हें भवन एवं भू-खण्ड के प्रकरणों का निराकरण किया गया या आधिपत्य दिया गया उन प्रकरणों में शीघ्र रजिस्ट्री कराकर उसकी प्रति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की विशेष पहल पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन-सुनवाई कक्ष में शिविर सम्पन्न