कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग के अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ की समीक्षा बैठक

 कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग के अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ की समीक्षा बैठक गत दिवस कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, उपसंचालक पशु पालन डॉ एलएन आयरनवाल एवं जिले के पशु चिकित्सक, वीएफए उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में ग्राम पंचायतो के माध्यम से गौशालाओ के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। निर्माणाधीन गौशालाओ का कार्य समय पर पूरा कराया जावे। उन्होने कहा कि गौशाला निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण कर डिजाइन के अनुसार कार्य कराने के लिए ग्राम पंचायतो के सचिवो को समझाइश दी जावे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री गौ सेवक योजना के अंतर्गत निर्मित गौशालाओ का संचालन प्रारंभ होने पर उपलब्ध गौवंश के लिए चारा, भूसा, पीने के पानी की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जावे।
    कलेक्टर ने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भधान योजना एवं विभागीय हितग्राही योजनाओ  की योजनावार समीक्षा की। साथ ही योजनाओ का लक्ष्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि विभाग को आवंटित विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यो की पूर्ति चालू माह में की जावे। यह लक्ष्यपूर्ति शत-प्रतिशत होनी चाहिए।
     इसी प्रकार वत्सपालन योजना के लक्ष्य इसी माह में पूरे कराये जावे। साथ ही आचार्य विद्या सागर योजना के लक्ष्य भी शीघ्र पूरे होने चाहिए। उन्होने कहा कि प्रायवेट गौशालाओ को अनुदान राशि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की।