केजरीवाल ने अपने पास नहीं रखा कोई भी मंत्रालय
दिल्ली. दिल्ली के लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल ने इस बार अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखा है. केजरीवाल समेत पुराने मंत्रिमंडल के छह अन्य मंत्रियों मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम को रविवार उपराज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री समेत अन्य सभी मंत्रियों ने आज दिल्ली सचिवालय पहुंचकर कार्यभार भी संभाल लिया मुख्यमंत्री ने अपने पास इस मर्तबा कोई मंत्रालय नहीं रखा है और दिल्ली जल बोर्ड(डीजेबी) की जिम्मेदारी भी सत्येंद्र जैन को सौंप दी है.