खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर सुंदर एवं साफ होने के साथ-साथ लोगों को रोजगार के भी अवसर बढ़ें

  खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर सुंदर एवं साफ होने के साथ-साथ लोगों को रोजगार के भी अवसर बढ़ें, इस दिशा में भी हमें कार्य करना है। उन्होंने कहा कि नगर में जो हॉकर्स जोन विकसित किए गए हैं उनमें मूलभूत सुविधायें प्रकाश, पानी, आने-जाने का रास्ता आदि मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के बाद सभी हाथ ठेले, फल, सब्जी ठेले को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित रूप से लगाए जाए। इसके लिए प्रत्येक हॉकर्स जोन में बोर्ड भी लगाया जाए। श्री तोमर ने विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं निर्माण एजेन्सियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़कें स्वीकृत हैं वह वर्षा ऋतु के पूर्व हर हाल में पूर्ण हों, ऐसा न करने पर संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारी के विरूद्ध भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदार जो टेण्डर एवं एग्रीमेंट करने के बाद कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं करते हैं, उन ठेकेदारों के विरूद्ध ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई भी करें।
    मंत्री श्री तोमर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रोगी कल्याण समिति की तर्ज पर स्कूलों में शिक्षा कल्याण समितियों का भी गठन किया जाए। इन समितियों में क्षेत्र के विधायक, एसडीएम, बच्चों के पालक तथा विद्यालय के शिक्षकों को शामिल किया जाए। शुरू में इन समितियों के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो – दो स्कूलों का चयन करें, जन सहयोग से छात्र-छात्राओं को और बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जा सके।