शासन द्वारा ई-गिरदावरी पोर्टल 24 फरवरी 2020 तक पुन: खोल दिया गया है। यदि किसान का खसरा ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्शित नहीं हो रहा है या फसल गलत आ रही है, तो ऐसे किसान तत्काल पटवारी अथवा तहसील कार्यालय में जाकर, आवश्यक सुधार करवाये।
किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर सुधार करवायें