किसान सम्मेलन की व्यवस्थाओं के अंतर्गत 21 अधिकारियों को सौपे

 सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने किसान सम्मेलन की व्यवस्थाओं के अंतर्गत 21 अधिकारियों को सौपे गये दायित्वो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि सम्मेलन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं 21 फरवरी 2020 तक पूर्ण की जावे। साथ ही व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जावे। इसी प्रकार किसान सम्मेलन हैवी मशीनरी टीनशैड का स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को प्रभावी बनावे। साथ ही उन्होने नगर पालिका के अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल, टायलेट आदि के प्रबंध करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों को सम्मेलन के लिए किसानो को  लाने-ले जाने के लिए वाहन सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने संबंधित विभागो के अधिकारियों को समारोह के समय वाहनो की पार्किग व्यवस्था, टेंट लाईट एवं मंच की समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने विभागीय अधिकारियों से सौपे गये दायित्वो को लेकर आपस में समन्वय स्थापित का विभागो द्वारा स्टाल लगाने के निर्देश दिये। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने सौपे गये उत्तरदायित्वो के संबंध में अवगत कराया।