बोर्ड परीक्षा हेतु केन्द्राध्यक्षों को सामग्री वितरीत

 माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 02 मार्च से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए बुधवार को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से आए दल की देख रेख में परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री सभी केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई। यह सामग्री पुलिस अभिरक्षा में सभी केन्द्रो से संबंधित थानों में पहुंचा दी गई है।
    माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं की परीक्षा 02 मार्च से और कक्षा 10वीं की परीक्षा 03 मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा में जिले में 23,988 और कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 17,978 विद्यार्थी शामिल होगे। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए जिले में 59 केन्द्रो और हायर सेकेण्डी की परीक्षा के लिए 58 केन्द्र बनाएं गए है। इनमें भी 26 केन्द्रों को संवेदनशील एवं 06 केन्द्रों की अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।