इंंदौर।बाणगंगा स्थित चिकित्सालय का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने को लेकर किये जा रहे विरोध का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा । इस कड़ी में राजपूत समाज द्वारा नित नये सभा का आयोजन किया जा रहा है , कल सम्पन्न हुए कार्यक्रम सम्मान समाज का स्वाभिमान हमारा की महा सभा मे राजपूत समाज ने अपना रोष व्यक्त करते हुए एक सुर में कहा कि महाराणा प्रताप के नाम से किया जा रहा खिलवाड़ मौजूदा सरकार को भारी पड़ने वाला है। खचाखच भरे हाल में समाज ने सर्वसम्मति से यह तय किया कि राजपूत समाज के विभिन्न संगठन अपने अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शित करेंगे । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौतम ने किया, कार्यक्रम के अतिथि मोहन सिंह सेंगर, विधायक उषा ठाकुर, मालिनी सिंह गौड़, संतोष सिंह गौर रहे । मोहन सेंगर ने कहा कि हम प्रजातांत्रिक व्यवस्था का किसी भी प्रकार का सहयोग समाज को देंगे । प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि याचना नही अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा । महा सभा मे यह निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय एकता मंच की केंद्रीय समिति बनेगी जो समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर लाएगी जिसके संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह सेंगर होंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में महासभा के पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता पंकज सिंह चौहान, समरेंद्र सिंग चौहान, दीपक सिंहबैस, गोलू ठाकुर, शुभम सिंह तोमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार अर्जुन सिंह ने किया ।
महाराणा प्रताप के नाम से किया जा रहा खिलवाड़ मौजूदा सरकार को भारी पड़ने वाला है