महेश्वर के 5710 किसानों के होंगे ऋण माफ
 

      संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ  रविवार को करही  कृषि उपज मंडी में आयोजित होने वाले जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत किसान सम्मेलन में शामिल होंगी। इस दौरान योजनांतर्गत 4503 पीए ऋणी कृषक और 1207 एनपीए ऋणी कृषकों के कृषि माफ किए जाएंगे। इस तरह द्वितीय चरण में 5710 किसानों के कुल 43.3 करोड़ का ऋण माफ किया जाएगा। इसके अलावा संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ग्राम वणी के अजा मोहल्ले में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगी। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ सोमवार को ग्राम आशापुर तथा ग्राम गुलावड़ में मुख्यमंत्री मदद योजनांतर्गत बर्तन वितरण करेंगी। संस्कृति मंत्री मुख्यमंत्री मदद योजनांतर्गत 405 बर्तनों के सैट ग्राम पंचायतों में वितरित करेंगी। मंगलवार को संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ खरगोन के नवगृह मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगी।