मंडल योजनांतर्गत शिक्षा प्रोत्साहन राशि योजना श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही है

पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों का भविष्य संवारने एवं जीवन में आगे बढ़ाने में सहयोगी शासन की कल्याणकारी मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल योजनांतर्गत शिक्षा प्रोत्साहन राशि योजना श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही है।

    इसी प्रकार शिक्षा प्रोत्साहन राशि योजना से लाभांवित कुमारी दुर्गेश देवांगन निवासी मकान नंबर 9 दुर्गानगर कोटरा सुल्तानाबाद ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके पिता श्री पुनीत राव देवांगन मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दुर्गेश बताती हैं कि महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय से स्नातक होने के पश्चात वे चाहती थीं कि कोई रोजगार प्राप्त्‍कर आत्म निर्भर होकर परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में सहयोग कर सके किन्तु इस हेतु स्नातक की डिग्री के साथ अतिरिक्त्‍योग्यता होना अति आवश्यक  था। दुर्गेश ने पी.जी.डी.सी.ए. का अतिरिक्त प्रशिक्षण करने का विचार किया, किन्तु अब समस्या थी प्रशिक्षण की फीस जमा करने की। इसी बीच उन्हें शिक्षा प्रोत्साहन राशि योजना की जानकारी मिलते ही श्रम विभाग के अधिकारी से सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करने के पश्चात कुछ ही दिनों में उनके खाते में चार हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई।