प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने कहा है कि गरीबो का हक दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। मानव सेवा से बडा दूसरा कोई कार्य नहीं है। हम प्रतिबद्ध हैं कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा ना सोये। शिविर के माध्यम से आम जनो की समस्याओ का निराकरण आसानी से हो सके इसीलिए क्षेत्रिय कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाए गए शिविर के सार्थक परिणाम तभी आयेंगे, जब लोगों की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से करेगें। जनसमस्या निवारण शिविर में अपर कलेक्टर श्री अनूप सिंह, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, एसडीएम श्री प्रदीप तोमर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, श्री अशोक प्रेमी, पूर्व पार्षद श्री शशी शर्मा, पूर्व पार्षद चन्दू सेन, पूर्व पार्षद केशव मांझी, प्रशासन के विभागीय अधिकारी व नगर निगम के विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने कहा है कि गरीबो का हक दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता