मंत्री श्री तोमर ने जनसमस्या निवारण शिविर में आर्थिक सहायता दी
क्षेत्रिय कार्यालय-4 मिलन गार्डन रमटापुरा पर आम जनता की सुविधा के लिए लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में जरूरतमंद हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिनमें श्रीमती अल्लारखी, श्री रीतेश महेश्वरी, श्री विष्णु कुमार जैन, श्री एहसान खान, श्री अरमान खां शामिल हैं। प्रीति कुशवाह के पिताजी का एक्सीडेंट हो गया था और वह हॉस्पीटल में भर्ती होने पर मंत्री श्री तोमर को जानकारी मिलने पर उन्होने तुरंत प्रीति को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
मंत्री श्री तोमर ने हर स्टॉल पर जाकर सुनी समस्याएं
जन समस्या निवारण शिविर में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जाकर आम जनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण तत्परता से कराने के निर्देश दिए।