मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रैली एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश श्री अमनीश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एडीआर भवन से संविधान के मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए रैली तथा सर्किल जेल शिवपुरी में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। रैली में पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल अधिवक्ता एवं आमजन द्वारा सहभागिता की गई।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधि के रूप में सर्किल जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अमनीश कुमार वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में समस्त बंदियों से संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रमोद कुमार द्वारा बंदियों को अपील, जमानत तथा प्ली-बारगेनिंग के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में समस्त बंदियों की कानूनी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया।