मौलिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील बनाना

 जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को उनके मौलिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील बनाना था, आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों के लिए तो लड़ता है, किन्तु अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतता है। हमारे संविधान के अनुच्छेद 51ए में मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई है। पर्यावरण का संरक्षण, स्वच्छ वातावरण, शासकीय संपत्ति एवं ऐतिहासिक इमारतों के प्रति संवेदनशीलता, बच्चों की शिक्षा, संस्कार एवं देश की संस्कृति एवं ऐतिहासिक इमारतों के प्रति संवेदनशीलता, बच्चों की शिक्षा, संस्कार एवं देश की संस्कृति का परीरक्षण, आपसी सौहार्द्र, स्त्री जाति का सम्मान एवं पशुओं के प्रति दयाभाव कुछ ऐसे कर्तव्य हैं जो कि एक इंसान को सही मायने में मनुष्य बनाते हैं।