दिल्ली।प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD और पिछले 40 वर्षों से उनके कामकाज को संभाल रहे आर के मिगलानी के बेटे का हार्ट फ़ेल हो जाने के कारण निधन हो गया।इस निधन पर मुुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया।
OSD आर. के मिगलानी के बेटे गौतम मिगलानी के पार्थिव शरीर को अभी रात में इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जा रहा है। कल दोपहर बाद उनके निवास R - 7 ग्रीन पार्क एक्सटेंशन स्थित निवास से अंतिम यात्रा कल 3.30 बजे ग्रीन पार्क शमशान घाट के लिए निकलेगी।
कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया
कमलनाथ ने कहा कि मेरे अभिन्न सहयोगी श्री आर.के.मिगलानी के पुत्र गौतम मिगलानी का दुःखद निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।परम पिता परमेश्वर यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।