दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के मार्गदर्शन में मुरैना जिले के मूलनिवासी दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि औद्यौगिक इकाईयों एवं निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र के पुनर्वास विशेषज्ञ श्रीमती हेमलता कन्नोजिया से सम्पर्क कर पंजीयन करायें। न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण वाले दिव्यांगजन साथ में दिव्यांग सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, परिवार आई.डी. एवं दो फोटो के साथ दो प्रतियों में जमा करायें। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 07532-233077 पर सम्पर्क कर सकते है साथ ही ऐसे व्यापारीगण जो अपने प्रतिष्ठानों में रोजगार एवं दिव्यांगजनों के लिये दान सहयोग उपलब्ध कराना चाहते है वे भी पंजीयन करा सकते है।
मुरैना जिले के मूलनिवासी दिव्यांगजनों को सूचित किया