म्याना में 32 लाख रूपये कि लागत से खेल मैदान बनेगा। तीन चरणों में बनने वाले इस खेल मैदान के लिए निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को बनाया गया है। यह बात आज स्थानीय सर्किट हाउस में खेलों के विकास हेतु आयोजित बैठक में प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कही। आयोजित बैठक में उन्होंने जिला खेल परिसर एवं स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत हॉकी स्ट्रोटर्फ का निर्माण कार्य वित्तीय अनुमति अनुसार शीघ्र प्रारंभ करने जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी एवं संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होंने जिला मुख्यालय में जिम का संचालन समिति गठित कर कराने, खेल संघों एवं खिलाडि़यों को खेल सामग्री प्रदाय करने मानक निर्धारितकर प्राथमिकता तय करने, पूर्व में वितरित की गई खेल सामग्रियों की जांच करने और जिले में खेल प्रतिभाओं को समुचित अवसर उपलब्ध कराने हेतु खेल गतिविधियों कि नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को दिए।
श्रम मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन हेतु 5 लाख रूपये कि राशि अपने स्वैच्छानुदान मद से दिए जाने कि घोषणा की तथा टूर्नामेंट के सफल और व्यवस्थित आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन कर करने तथा खेल संघों कि समस्याओं और शिकायतों का समाधान बैठक आयोजित कर करने के निर्देश दिए।
म्याना में बनेगा 32 लाख रूपये कि लागत से खेल स्टेडियम जिला खेल परिसर का निर्माण कार्य, वित्तीय अनुमति अनुसार शीघ्र हो प्रारंभ - श्रम मंत्री श्री सिसोदिया